Press "Enter" to skip to content

मुहं में राम बगल में छुरा, बोले नीतीश के मंत्री… बाबा बागेश्वर को आने दीजिए पटना,आसाराम जैसा होगा हाल

पटना: बिहार में आगामी 13 मई को हिंदू धर्म गुरु के रूप में पहचान बना चुके बाबा बागेश्वर का आगमन होने वाला है। उनके आगमन को लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म हो चुकी है। राजद के तरफ से बाबा के आगमन का जोरदार विरोध किया जा रहा है। वहीं,अब जेडीयू कोटे के मंत्री ने भी बाबा के आगमन को लेकर बड़ी बात कह डाली है।  जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने बाबा बागेश्वर की तुलना आशाराम से कर डाली है।

Bageshwar Dham Sarkar: उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री बोले 'कायदे में  रहोगे तो फायदे में रहोगे' - Republic Bharat

दरअसल , जेडीयू कोटे से मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि, बाबा बागेश्वर का पटना में कार्यक्रम हैं वो बिहार आने वाले हैं। जिसके बाद मंत्री ने कहा कि, आने दीजिए उनके आगमन से मुझे या बिहार के लोगों को क्या फर्क पड़ने वाला है।  बाबा आसाराम भी पटना आ आए थे। लेकिन, पटना आने के बाद उनका क्या हाल हुआ वो आप सबको मालूम है।  अभी किस हाल में हैं वो भी मालूम है। इसलिए जिसको आना है आए उसके बाद क्या होगा वो समझे। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, जिसको इन जैसे बाबा का स्वागत करना है करें, हमलोगों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

वहीं, इनके ही पार्टी के सांसद के तरफ से बजरंग दल को बैन करने की बातों पर जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि, बजरंज दल के लोग धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते है।  इसलिए कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंडे में इसे बैन करने की बातें कही है। कोई भी बजरंज लिख या लिखवा लेने से हनुमान जी का अनुयायी थोड़े न हो जाता है। इनलोगों का हाल मुहं में राम बगल में छुड़ा वाला है। ये सब लोग पाखंडी है और अगर जनता हमारे साथ आएगी तो हम लोग इन्हें सबक सिखा सकते है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *