Press "Enter" to skip to content

मुख्तार अंसारी के शूट’र को प्रोडक्शन वारंट पर ले गई यूपी पुलिस, बिहार की जेल में बंद है अंगद राय

बिहार: यूपी के गाजीपुर न्यायालय के एएसजे कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर भभुआ उत्पाद विभाग के विशेष न्यायाधीश द्वितीय सुनील कुमार चौबे की अदालत ने कुख्यात अपरा’धी अगंद राय को यूपी ले जाने की अनुमति दे दी। यूपी की अदालत ने मुख्तार अंसारी के शू’टर अगंद के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए अपने न्यायालय में आगामी 15 मई तक उपस्थित करने के लिए भभुआ मंडल कारा को पत्र जारी किया है। यूपी की अदालत द्वारा जारी पत्र के आलोक में मंडल कारा अधीक्षक ने अगंद को यूपी भेजे जाने के लिए भभुआ कोर्ट से अनुमति मांगी। भभुआ की अदालत ने यूपी के खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी के शार्प शू’टर व 25 हजार के इनामी अंगद राय को कारा अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए उचित सुरक्षा बल एवं कड़ी सुरक्षा में यूपी के गाजीपुर न्यायालय में उपस्थापित कराने तथा आगामी 10 मई को निश्चित रुप से पुन: न्यायालय में उपस्थित कराने का निर्देश दिया।

मुख्तार अंसारी के शूटर को प्रोडक्शन वारंट पर ले गई यूपी पुलिस, बिहार की जेल में बंद है अंगद राय

बता दें कि पूर्व में भी यूपी के अप’राधी अंगद राय ने भभुआ कोर्ट को सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था। अप’राधी के आवेदन पर कोर्ट ने भभुआ कारा अधीक्षक को जेल मैनुअल के अनुसार सुरक्षा प्रदान कराने का निर्देश दिया गया है। यूपी के गाजीपुर जिला के भावर कोल थाना क्षेत्रके शेरपुर निवासी अप’राधी अगंद राय ने कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा है कि 13 मार्च 2023 से वह भभुआ न्यायिक हिरासत में है।

बड़े अपरा’धियों द्वारा ह’त्या की जताई है आशंका
उसने आवेदन में लिखा है कि उसके बड़े भाई राम नारायण राय की मृत्यु 30 जून 2004 को केश पैरवी के लिए मुख्यालय जाते समय विधायक कृष्णा नन्द राय द्वारा उसके भाई की ह’त्या कर कर दी गई थी। उसके द्वारा विधायक के खिलाफ यूपी में मुकदमा किया गया है, जिसका वह चश्मदीद गवाह है। मेरी भी ह’त्या के लिए कई बार बृजेश सिंह के गुर्गो द्वारा प्रयास किया जा चुका है। कभी भी जेल से कोर्ट जाते समय मेरी ह’त्या हो सकती है।

पेशी के दौरान सुरक्षा देने की मांग
आवेदन के जरिए अंगद राय ने खुद की सुरक्षा के लिए 10 सिपाही और एक पुलिस अफसर की सुरक्षा गार्ड पेशी के लिए उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। उसने आग्रह किया था कि मंडल कारा को इसको लेकर आदेशित किया जाय, ताकि मेरी जान की सुरक्षा हो सके। ज्ञात हो कि यूपी का यह अप’राधी श’राब के साथ कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव गांव से गि’रफ्तार किया गया था। तब से भभुआ जेल में बंद है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *