Press "Enter" to skip to content

फेसबुक पर दोस्ती के बाद यूपी के लड़के के ‘मन में फूटा शादी का लड्डू’, फिर लगा ‘जोर का झटका’

भागलपुर:  यूपी के बदायूं दातारगंज तहसील के रहने वाले अमित कुमार की पत्नी का दे’हांत हो चुका था. कुछ दिन पहले फेसबुक पर भागलपुर के कहलगांव की एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा. फेसबुक के बाद दोनों व्हाट्सएप पर एक दूसरे जुड़े. लड़की ने अपना फोटो भेजा. फोटो देखकर अमित के मन में लड्डू फूटा. उसने एक बार फिर से शादी का लड्डू खाने का फैसला किया. फिर, बातचीत का सिलसिला शादी तक पहुंच गया।

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर प्यार और शादी, यूपी में आई विदेशी बहू; दिलचस्प है  ये लव स्टोरी | UP boy marry with sweden girl after facebook friendship  unique love story viral |

लड़की ने अमित को यूपी से भागलपुर बुलाया. अमित कुछ परिजन के साथ पहुंचा. होटल में लड़की के साथ उसकी शादी हुई. लड़की के साथ कुछ लोग आए थे जो वहीं सामने स्टेशन के पास में बैठ गए . इस बीच दूल्हे से कहा कि लड़की का चप्पल लाना है. चप्पल लाने के लिए लड़का वहां से बाजार चला गया. मौके का फायदा उठाकर लड़की वहां से रफूचक्कर हो गयी. लड़का वापस आकर जब लड़की को ढूंढना चाहा तो गायब थी. वहीं लड़की के साथ कुछ महिलाएं गांव से आई थी, जिनमें से एक को लड़का वालों ने पकड़ लिया.

महिला को भागलपुर के कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह लड़की को नहीं जानती है. जबकि यूपी वाले दूल्हा का साफ-साफ कहना था कि यह महिला भी उनलोगों के साथ आई थी. कोतवाली थाना पुलिस फिलहाल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यूपी से आए लड़का और परिजन ने कोतवाली थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें शादी के सामान के साथ नकद 62 हजार ले जाने की बात बतायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *