पटना: राजधानी पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालक का प्रद’र्शन हुआ है. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर ई रिक्शा चालक और ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के खिलाफ प्रदर्शन किया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
राजधानी पटना में हवा हवाई ऑटो चालक के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. इसके पहले भी कदमकुंआ थाना क्षेत्र से हवा हवाई चालकों ने गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक जमकर हंगामा किया. हालांकि समय रहते गांधी मैदान थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार ट्रैफिक नियम फॉलो करने के लिए इस तरह से अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सभी लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी नहीं करें. इसी कारण से ऑटो चालकों और ई- रिक्शा चालकों ने विरोध किया. तब जाकर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने पटना कारगिल चौक पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है.
Be First to Comment