Press "Enter" to skip to content

रोहतास में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग 4 अप्रैल तक बंद, सासाराम में ब’म विस्फो’ट से दहश’त

रोहतास: बिहार के सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान शुक्रवार से भड़की हिं’सा की आ’ग अभी बुझी नहीं है। सोमवार को नगर थाना सदर के मोची मोहल्ले में असामाजिक तत्वों ने ब’म फोड़ कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। इलाके के लोग दह’शत में आ गए।  इस बीच रोहतास जिले के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है।  जिला प्रशासन ने 4 अप्रैल तक निजी सरकारी स्कूल कोचिंग और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

उधर नालन्दा में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसे गम्भीरता लेते हुए सासाराम के साथ नालंदा में अर्धसैनिक बलों को उतारा जा रहा है। सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ, आरएएफ, एसएसबी की 10 कंपनियां बिहार में उतारी गई।  इन्हें सासाराम और बिहारशरीफ इलाके में तैनात किया गया है। स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखा जाएगा। शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा हुई। उसके बाद गया, भागलपुर मुजफ्फरपुर में भी वा’रदातों को अंजाम दिया गया। पूरे राज्य में अभी तक 109 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर सभी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

इधर सोमवार को सासाराम बिहार जिलों में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की वारदातों को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को विधानसभा में घेरा। बीजेपी एमएलए सदन के बेल में जाकर हंगामा करने लगे। सरकार के घटक दल के विधायक भी शोर मचाने लगे। इसे देखते हुए अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन को तो फिर 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया।

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *