Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि पर पुलिस प्रशासन की रहेगी विशेष चौकसी, दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात

मुजफ्फरपुर: शहर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कल सुबह  06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए प्रतिनियुक्त की गई हैं।

महाशिवरात्रि पर गरीबनाथ धाम से निकलेगी भोले बाबा की बारात, तैयारियों को  लेकर हुई बैठक | Muzaffarpur City : Breaking News

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 2212377 एवं 2216275 है। निदेश दिया गया है कि सिविल सर्जन पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता के साथ दो एम्बुलेन्स, पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति पीआईआर, शहर में करना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *