Press "Enter" to skip to content

गया में वारंटी को अरे’स्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हम’ला, SHO समेत 4 घाय’ल

गया: गया और शेरघाटी में पुलिस पर उत्पा’तियों ने ह’मला कर दिया। गया शहर में रामपुर थाने की पुलिस और शेरघाटी में उत्पाद विभाग की टीम पर हम’ला हुआ। इन घट’नाओं में कई ज’ख्मी हैं। इस तरह खुलेआम उत्पा’तियों ने कानून को हाथ में लिया और पुलिस को चुनौती दी।

गया में वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, SHO समेत 4 घायल

जानकारी के अनुसार गया शहर में एक वारंटी की घेराबंदी कर गिर’फ्तारी करने के दौरान समर्थकों ने पुलिस पर हम’ला बोल दिया। इस घट’ना में रामपुर थानाध्यक्ष, एसआई समेत दो जवान ज’ख्मी हो गए। सभी चो’टिल हुए हैं। पुलिस पर हम’ला कर समर्थकों ने पुलिस के कब्जे में रहे आरो’पित को भगा दिया। यह घ’टना मंगलवार की दोपहर रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा बिचली मोहल्ले आरिफ नगर की है। इस घ’टना के बाद पुलिस पर हम’ला और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर एक दर्जन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजदों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि के गेवाल बिगहा बिचली मुहल्ली आरिफ नगर में दो लोगों के बीच झगड़ा व मा’रपीट हो रही है। मंजर और मुजम्मिल नामक के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची। यहां पहुंची तो देखा कि महिला थाना का वारंटी मुजम्मिल लड़ रहा है। पुलिस ने मुजम्मि को हिरासत में लिया।

इसके बाद मुजम्मिल के समर्थकों ने पुलिस पर हम’ला बोल दिया। धक्का-मुक्की कर मुजम्मिल को भगा दिया। हम’ले में वे खुद, एसआई प्रशांत कुमार और क्यूआरटी के दो जवान संतोष पासवान और अभिषेक कुमार ज’ख्मी हो गए। दोनों जवानों को पैर में गं’भीर चो’ट लगी है। एक का पैर फूल गया है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां से लौट आयी। जेपीएन में इलाज कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर हम’ला करने, आ’रोपी को भगाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले को लेकर करीब एक दर्जन को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

शेरघाटी में कार्रवाई के लिए पहुंची उत्पाद टीम पर ह’मला
वहीं एक अन्य घट’ना में शेरघाटी थाने के चेरकीडीह गांव के टोला नेमाबीघा में मंगलवार को उत्पाद विभाग के कर्मियों पर श’राब कारोबारियों ने ईं’ट-पत्थ’र से ह’मला कर दिया। प’थराव की इस घट’ना में एक महिलाकर्मी सहित तीन उत्पादकर्मियों के घा’यल होने की सूचना है। छापेमार दल की दो गाड़ियों को भी हम’लावरों ने क्ष’तिग्रस्त कर दिया है। हालत को बिगड़ते देख छापामार दल के लोगों को पीछे हटना पड़ा। टोले में धड़ल्ले से श’राब कारोबार चलने की सूचना पर उत्पाद विभाग का दस्ता वहां पहुंचा था।

बात तब बिगड़ी जब छापामार दल ने शिवा मांझी की पत्नी को श’राब बेचने के मामले में गिर’फ्तार कर लिया। इसी बीच तमाम शरा’ब कारोबारी और उनके समर्थक ग्रामीणों ने कार्रवाई दस्ते पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमलावर शराब कारोबारी महिला को दस्ते की गिरफ्त से छुड़ाना चाहते थे। उ’ग्र वि’रोध के बावजूद छापामार दल ने महिला को नहीं छोड़ा और उसे लेकर बचते-बचाते गांव से बाहर निकले। ग्रामीणों की भीड़ ने दूर तक उत्पा’दकर्मियों का पीछा भी किया।

गया के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने नेमाबीघा गांव में उत्पादकर्मियों पर हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें तीन कर्मी घायल भी हुए हैं, दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इधर शेरघाटी के थानेदार राजकिशोर सिंह ने बताया कि नेमा बीघा गांव की घट’ना के बाद पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी उत्पादकर्मियों के साथ दोबारा गांव में भेजी गई है। श’राब धं’धेबाजों के हमले में क्ष’तिग्रस्त हुई गाड़ियों को वापस लाया गया है। इस मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। हमला करने वालों को भी चिंहित किया जा रहा है।

 

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *