मुजफ्फरपुर: सूबे के सभी जिलों में कैं’सर के अंतिम स्टेज से जूझ रहे मरीजों के लिए दस-दस बेड का वार्ड बनाया जायेगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की तरफ से शुक्रवार को आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला में इसकी जानकारी दी गई। होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि यह वार्ड दो कमरों का होगा।
मुजफ्फरपुर में यह सदर अस्पताल में खोला जायेगा। कार्यशाला में पटना एम्स के डीन डॉ. उमेश बदानी ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल, एम्स – पटना और आईजीआईएमएस पटना ने मिलकर कैंसर मरीजों के इलाज के लिए पैलेटिव केयर नीति बनाई है। इस नीति का ड्राफ्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। कार्यशाला में मुजफ्फरपुर, सौंपा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि पटना, भागलपुर, नालंदा, सीवान उम्मीद है कि इस नीति की घोषणा और बेगूसराय के डॉक्टर और नर्स फरवरी को विश्व कैंसर डे पर शामिल हुए।
बिहार में हर साल करीब 1.40 लाख कैंसर के मरीज :
कार्यशाला में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने कहा कि बिहार में हर साल करीब 1.40 लाख कैंसर के मरीज मिल रहे हैं, जिनमें करीब 70% मरीज एडवांस स्टेज में मिलते हैं। डॉ. सुषमा भटनागर ने कहा कि कैसे मरीजों का इलाज किया जाए, ये पैलेटिव केयर में सिखाया जाता है। आईजीआईएमएस के डॉ. ने कहा कि बिहार में पैलेटिव केयर की शुरुआत बहुत देर से की गई है।
Be First to Comment