कटिहार: कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जा’न चली गई है. मृ’तक की पहचान खगड़िया जिले के परवत्ता इलाके के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से श’व को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घ’टना के बाद मृ’त युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना जिले के पोठिया ओपी थाना इलाके की है. जहां चतराकानी में हाईटेंशन तार की चपे’ट में आने से युवक की मौ’त हुई है. पी’ड़ित युवक मकान निर्माण में सेंटरिंग का काम करता था।
बताया जा रहा है कि यह हा’दसा उस समय हुआ जब राजेश सेंटरिंग के सिलसिले में सरिया को लेकर काम कर रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन तार जो इलाके में काफी नीचे से गुजर रही थी वह सरिये के संपर्क में आ गई. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद से राजेश के परिजनों का बुरा हाल है. युवक की अचानक हुई मौ’त से सभी सदमे में हैं. वहीं घ’टना को लेकर पोठिया ओपी थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने श’व को मौके जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की अचानक करंट लगने से हुई मौ’त को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
Be First to Comment