मुजफ्फरपुर: कालाजार का एक भी मामला नहीं मिलने पर मुजफ्फरपुर जिले को पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपए मिलेंगे। औराई को छोड़ पारू को तीन लाख और अन्य सभी प्रखंडों को एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।
सिविल सर्जन डॉ. यू सी शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिला 2020 में ही कालाजार मुक्त हो गया था। लेकिन, इसकी जांच के लिए राज्य और केंद्र की ओर से टीम बनाई गई थी। अब जांच में सही पाए जाने पर पुरस्कार के लिए जिला और 15 प्रखंडों का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि 2018 से अभी तक के कालाजार संबंधित कागजातों की जांच कर राज्य स्तरीय कमेटी ने भी अपनी सहमति दे दी है। वहीं मुजफ्फरपुर समेत सूबे में फाइलेरिया की दवा खाने के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी लोगों को जागरूक करेंगे।
जिले में दस फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आईडीए अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले में पहली बार आइवर मेक्टिन खिलाई जाएगी। इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।

Be First to Comment