Press "Enter" to skip to content

श’राब अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ह’मला, एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घाय’ल

आरा:  बिहार में श’राबबंदी कानून को लेकर सरकार काफी सजग है।  इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। यही वजह है कि आए दिन पुलिस की टीम द्वारा जगह-जगह पर अवै’ध शरा’ब का कारोबार करने वालों के ठिकानों पर छा’पेमारी की जा रही है। लेकिन इस बीच अवै’ध श’राब कारोबारियों द्वारा पुलिस पर ह’मले की खबर भी निकल कर सामने आती रहती है।

Ara Crime: भोजपुर में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव,  ASI समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी - Stones pelted on the police team that went  to raid liquor

इसी कड़ी में मामला भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र निकल कर सामने आ रहा है। यहां अवै’ध शरा’ब के अड्डे पर छा’पेमारी करने गई पुलिस टीम पर धं’धे वालों ने ई’ट प’त्थर से ह’मला कर दिया है जिसमें एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घा’यल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र  अन्तर्गत बोधा टोला गांव में अवै’ध श’राब के अड्डे पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर धं’धे’बाजों ने ईंट-पत्थर से हम’ला कर दिया, जिसमें एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घाय’ल हो गए। पुलिस की गाड़ी क्ष’तिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घा’यलों का इलाज जगदीशपुर अस्पताल में कराया गया। इसे लेकर काफी देर रात तक इलाके में अफरातफरी मची रही।

बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि,जगदीशपुर के धनगाई के बोधा टोला गांव में एक घर के अंदर अवै’ध श’राब के निर्माण और बिक्री का कार्य हो रहा है। इसके बाद एएसआई विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को गांव भेजा गया था। इस दौरान  घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक धर दबोचा। इस बीच आरो’पित को गाड़ी पर बैठाने के दौरान कथित धं’धेबाजों और महिलाओं ने समूह बनाकर पुलिस टीम पर प’थराव शुरू कर दिया, जिसमें एएसआई बिपिन कुमार सिंह सहित छह जवान अनिल कुमार, ललन सिंह, रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार, अशोक कुमार लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पकड़ा गया आरोपित फरार हो गया।

थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि, बद’माशों ने हम’ले में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया गया। बाद में सूचना पर अतिरिक्त टीम को भेजा गया।अस्पताल बाद में घा’यलों को आनन फानन में रेफरल अस्पताल जगदीशपुर लाया गया। सभी खतरे से बाहर है। पुलिस तीन दर्जन तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी कर गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। प्राथमिकी के आधार पर हम’लावरों की तलाश जारी है। फिलहाल ये सभी गांव छोड़कर फरार बताए जाते हैं।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *