Press "Enter" to skip to content

बिहार: होम्योपैथिक दवा से बनी जह’रीली शरा’ब थी 80 लोगों की मौ’त की वजह ! पांच गिर’फ्तार

बिहार: छपरा ज़ह’रीली श’राबकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सारण पुलिस की एसआईटी टीम ने इस मामले के सभी आरो’पियों को गिर’फ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। पकड़ा गया गि’रोह होम्योपैथिक दवाओं में रसायन और चीनी जलाकर मिलावटी शरा’ब बनाता था। इसी श’राब को पीने से 80 से ज्यादा लोगों की मौ’त हुई थी। मामले का मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर सहित पांच अप’राधी गिर’फ्तार हुआ है। गि’रोह का एक सदस्य खुद जह’रीली शरा’ब पीकर बीमार हो गया था, जिसे इलाज कराकर लौटने के बाद एसआईटी की टीम ने हि’रासत में लिया और उससे पूछताछ की। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

एसपी सारण ने बताया कि इसुआपुर, मशरक सहित पांच प्रखंडों में तबाही का मंजर पैदा करने वाले शरा’ब कांड में निर्माता, आपूर्तिकर्ता जलालपुर थाना क्षेत्र के नूननगर काही के रहने वाले अशोक प्रसाद के बेटे राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर को इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोयला गांव के संजय महतो के इकबालिया बयान के आधार पर गिर’फ्तार किया गया जिसके बाद खुलासा हुआ कि राजेश सिंह पहले भी श’राब के अवै’ध कारोबार में लिप्त होने के कारण जेल जा चुका है।

उसे स्प्रिट के उपयोग की अच्छी जानकारी है। उसने उत्तरप्रदेश में स्थापित होमियोपैथिक दवा कंपनियों से 90 प्रतिशत अल्कोहल वाले दवाओं को फर्जी नाम पते के साथ छपरा मंगवाना शुरू किया और अपने गिरोह के सदस्य मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तकीना गांव के शैलेन्द्र राय, खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल गांव के सोनू कुमार गिरी, इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोयला गांव के अर्जुन महतो और संजय महतो के साथ मिलकर उत्पादन कर उसे पहले से संचालित श’राब के धं’धे में शामिल कर दिया।

होम्योपैथिक शरा’ब बनाते वक्त एक चूक के कारण शरा’ब ज़ह’रीली हो गई और उससे दर्जनों लोग प्रभावित होकर बीमार पड़ने लगे। कई लोगों की इससे मौ’त भी हो गई। एसआईटी का गठन सोनपुर के एसडीपीओ एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में किया गया और सबसे पहले संजय महतो जो खुद इसी विषाक्त श’राब को पीकर बीमार पड़ गया था उसके इलाज कराकर लौटने के बाद अनुसंधान की कई कड़ियों का अध्ययन करके उसे हिरासत में लिया गया।  इसके बाद उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा के सैकड़ो खाली बोतलों को बरा’मद करते हुए मास्टरमाइंड राजेश उर्फ डॉक्टर सहित गिरो’ह के अन्य सदस्यों तक टीम पहुंची और श’राब कांड के गुनह’गार को गिर’फ्तार कर लिया गया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *