Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में चुनाव जीतते ही वार्ड सदस्य ने उठायी राइ’फल, फाय’रिंग से गूंजा इलाका

भागलपुर: भागलपुर के कहलगांव में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित मणिकांत मंडल ने जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जहां डीजे की धुन पर उनके समर्थक डांस करते नजर आए वहीं मणिकांत मंडल हाथ में रा’इफल लेकर कई राउंड फाय’रिंग की।

won election in bhagalpur ward member picked up rifle bullets fired area  echoed with firing asj | भागलपुर में चुनाव जीतते ही वार्ड सदस्य ने उठायी  राइफल, धांय-धांय चलीं गोलियां ...

सोशल मीडिया पर फा’यरिंग करते वार्ड सदस्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कार्रवाई की बात कही है।

कहलगांव नगर परिषद के वार्ड 4 के निर्वाचित वार्ड सदस्य मणिकांत मंडल ने अपनी खुशी का इजहार कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। राइ’फल से कई राउंड फा’यरिंग कर मणिकांत मंडल ने जीत का जश्न मनाया। वार्ड सदस्य को जीत की खुशी का ठिकाना नहीं था। हाथ में राइ’फल लेकर वह दनादन कई राउंड फाय’रिंग करने लगा।

जहां फा’यरिंग की गयी वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी थी। जीत की खुशी में डीजे निकाला गया। इस दौरान उनके समर्थक डीजे की धून पर ठिरक रहे थे और निर्वाचित वार्ड सदस्य फाय’रिंग कर रहे थे। यदि थोड़ी सी भी चूक होती तो किसी की भी जा’न जा सकती थी। जीत की खुशी ऐसी कि मणिकांत मंडल को इसकी परवाह नहीं थी।

वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी। हालांकि भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि इस मामले पर कार्रवाई कब तक की जाती है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *