सीवान: मामला सीवान का हैं, जहां एक स्कूल में मिड डे मील खाने से लगभग 6 लोगों की तबीयत बि’गड़ गई। मामला जिले के दरौंदा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है।
एक साथ इतने बच्चों की तबीयत ख’राब होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सोमवार की शाम छात्राओं ने स्कूल में ही पकौड़ी और लाई खाई थी जिसके बाद ये सभी बीमार हो गए।
सभी बीमार छात्रों को सीवान सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में पकौड़ी और लाई खाने के कारण ही सभी बच्चों की तबीयत एक साथ खराब हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी स्टूडेंट्स ने सोमवार की शाम पकौड़ी और लाई खा ली थी। जिसके बाद सभी स्टूडेंट्स बीमार हो गए। उन्हें तुरंत सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज अब भी जारी है। बीमार छात्राओं में रानी कुमारी, अंशु कुमारी, निधि कुमारी, खुश्बू कुमारी, आंशिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी के नाम शामिल हैं।
Be First to Comment