Press "Enter" to skip to content

छपरा: जह’रीली श’राब से अब तक 73 की मौ’त, पी’ड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग

छपरा: बिहार के छपरा में ज़ह’रीली श’राब से हुई मौ’त को लेकर सियासी खींचतान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान छपरा पहुंचे और पी’ड़ित परिजनों से मुलाक़ात की। इस दौरान एक महिला उन्हें पकड़कर फुट-फूटकर रोने लगी। उसने अपने दर्द बयां किए, जिसे सुनकर चिराग भावुक हो गए। वहीं, छपरा पहुंचकर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला।

Chirag Paswan Hugged Victims While Seeing Them Cry, Angry On CM Nitish  Kumar Over Poisonous Liquor Ann | Siwan News: पीड़ितों को रोता देख चिराग  पासवान ने गले से लगाया, जहरीली शराब

बता दें, कल यानी शुक्रवार को चिराग पटना पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश पर ह’त्या के आ’रोप लगाए थे। चिराग ने कहा था कि छपरा में लोगों की शरा’ब से मौ’त नहीं बल्कि उनकी ह’त्या हुई है। वहीं, उन्होंने सीएम से इस्तीफे की भी मांग की। मौ’त के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में शरा’बबंदी कानून फेल है। मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शरा’बबंदी कानून ही इन्हें गद्दी से उतारेगा। वहीं, आज चिराग छपरा पहुंचे और पी’ड़ित परिवार से मुलाक़ात की।  गौरतलब है कि छपरा में जह’रीली श’राब से मौ’त का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं। जह’रीली श’राब पीने से अब तक 73 लोगों की जा’न जा चुकी है जबकि अब भी दर्जनों लोग जीवन और मौ’त से जूझ रहे हैं।

मंगलवार से शुरू हुआ मौ’त का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृ’तकों के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। एक साथ इतने लोगों की मौ’त को लेकर बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच चुका है। सीवान और बेगूसराय से भी ज’हरीली श’राब से मौ’त की खबरें आ रही है। सीवान में पांच जबकि बेगूसराय में दो लोगों की मौ’त जह’रीली शरा’ब से हुई है।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *