समस्तीपुर: समस्तीपुर में सियालदह से जयनगर जा रही गंगासागर एक्सप्रेस में शनिवार को ट्रेन की बोगी के बाथरूम से एक बुजुर्ग का श’व मिलने से सन’सनी फैल गई। मृ’तक की पहचान दरभंगा जिले के सिंगवाड़ा गांव के मोहम्मद रफीक के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रफीक बरौनी से ट्रेन खुलने के बाद बाथरूम में गए थे बाथरूम में वह गिर पड़े जिससे उनकी मौ’त हो गई। मामले की जानकारी के बाद ट्रेन के टीटी ने समस्तीपुर कंट्रोल को सूचना देकर मेडिकल स्पोर्ट की मांग की। हालांकि समस्तीपुर में मंडलीय रेल अस्पताल के पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।
लहरियासराय तक की थी टिकट
बताया जा रहा है कि वह ट्रेन की एस 9 बोगी के 29 नंबर बेड पर सफर कर रहे थे। उधर घ’टना की सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने श’व को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घ’टना के संबंध में ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि मोहम्मद रफीक बरौनी में बाथरूम के लिए बोगी के शौचालय में गए थे, लेकिन काफी देर तक वह बाहर नहीं निकले बाद में लोगों ने ट्रेन के टीटीई को इसकी जानकारी दी। काफी प्रयास के बाद शौचालय का गेट खोला गया तो उन्हें बेहोश पाया गया, जिसके बाद टीटीई ने समस्तीपुर मुख्यालय को सूचना दी। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर यात्री को बाथरूम से बाहर निकाल कर उसकी जांच की गई तो उसे मृ’त पाया गया। फिलहाल मौ’त का कारण स्पष्ट नहीं है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। संभव है गिरने के कारण सिर में चो’ट लगी हो और उसकी मौ’त हो गई होगी।
Be First to Comment