Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में मनमोहक फूल की प्रदर्शनी, बरगद के पेड़ बने आकर्षण का केंद्र

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पिछले कई सालों से फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. ताजपुर रोड स्थित एआरएम लेबोरेट्री परिसर में जनवरी के महीने में फूलों की प्रदर्शनी लगायी जाती है. इस साल भी इस पुष्प-प्रदर्शनी में सैकड़ो प्रजाति के खूबसूरत फूल यंहा आने वाले लोगों को लुभा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार यहां गुलदाउदी की कई ऐसी प्रजाति है, जो काफी कम देखने को मिलती है।

समस्तीपुर: मनमोहक फूलों की प्रदर्शनी, गमले में 40 साल पुराना बरगद बना  आकर्षण, exhibition of flowers in samastipur

इस प्रदर्शनी में 30-40 वर्ष के पीपल और बरगद के बोनसाई पेड़ लोगों के लिए खास आकर्षण हैं. वहीं इस प्रदर्शनी में इन खूबसूरत फूलों के साथ-साथ कई दुर्लभ प्रजाति के कैक्टस व ड्रैगन फ्रूट भी फूल प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं इस पुष्प प्रदर्शनी के आयोजक व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी.के मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल जनवरी में यहां पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

गौरतलब हो कि 3 से 10 जनवरी तक लगने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. यहां फूलों के विभिन्न प्रजातियों को देखने काफी लोग पहुंच रहे हैं और उससे संबंधित जानकारी भी ले रहे हैं. यही नहीं इस पुष्प प्रदर्शनी के आखिरी दिन चयनित खास प्रजाति के फूलों को उगाने वालों को पुरस्कृत भी किया जाता है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *