Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी की राह पर आरजेडी विधायक, आधी रात को निरिक्षण करने अस्पताल पहुंचे

नवादा: नवादा के सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधी रात को आरजेडी के एक विधायक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल क स्वास्थ्यकर्मी भी अलर्ट हो गए जब उन्हें पता चला कि निरिक्षण करने आए शख्स रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाश वीर हैं।

नवादा में आधी रात को सदर अस्पताल पहुंचे राजद विधायक, मरीजों और उनके परिजनों  से जाना हाल-चाल | RJD MLA reached Sadar Hospital in Nawada at midnight,  inquired about the condition of

विधायक ठीक उसी अंदाज़ में हॉस्पिटल पहुंचे जिस तरह से उनके नेता तेजस्वी यादव निरिक्षण करने पहुंचते हैं। विधायक प्रकाश वीर सदर ने काफी देर तक मरीजों से बातचीत की।

आरजेडी विधायक प्रकाश वीर गुरुवार को जब अस्पताल पहुंचे उस वक्त सभी मरीज़ गहरी नींद में थे। मामला नवादा के सदर अस्पताल का है। विधायक ने घूम-घूमकर अस्पताल का निरीक्षण किया। विधायक ने डॉक्टरों से अस्पताल में क्या कमियां हैं, इन सब की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां हैं, उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार के द्वारा अस्पताल को पहले से बेहतर और दुरुस्त किया गया है। मरीजों के साथ भी यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा। जल्द ही अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

विधायक प्रकाश वीर ने बताया कि रजौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले प्रसूति वार्ड से राम सकल चौहान का कॉल आया। उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल में परेशानी है, जिसके बाद मैं तुरंत यहां पहुंचा। उन्होंने राम सकल चौहान के साथ-साथ अन्य कई मरीज़ों से भी बातचीत की और उनका हाल जाना। उन्होंने पुछा कि अस्पताल में इलाज में कोई दिक्कत तो नहीं होती है न। आपको बता दें, बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वाथ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी पिछले दिनों आधी रात को ही पटना के PMCH पहुंचे थे। अब तेजस्वी के विधायक भी उनके ही राह पर चलते दिख रहे हैं।

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *