Press "Enter" to skip to content

फिल्म एक्टर विक्रम गोखले का नि’धन, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार

इस वक्त की दुखद खबर फिल्म जगत से है। हिन्दी और मराठी फिल्मों को दिग्गज अभिनेता का निध’न हो गया है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

Vikram Gokhale News Update: अभिनेता विक्रम गोखले का नहीं हुआ है निधन, उनकी  बेटी ने की पुष्टि - Veteran Actor Vikram Gokhale daughter says he is still  critical and on life support

विक्रम गोखले पिछले पांच नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

विक्रम गोखले के नि’धन की खबर से हिन्दी और मराठी फिल्म जगत में शो’क की लहर दौड़ गई है। पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अं’तिम सं’स्कार किया जाएगा। शाम 4 बजे विक्रम गोखले का पा’र्थिव शरीर अंति’म दर्शन के लिए रखा जाएगा।

80 की उम्र में लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले ने पुणे स्थित अस्पताल में 26 नवंबर की दोपहर अंति’म सांस ली। बीमार होने के बाद उन्हें पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां वे जिंदगी से जंग हार गए।

Share This Article
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *