Press "Enter" to skip to content

पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में अंधाधुं’ध फा’यरिंग! वार्ड सदस्य सहित चार को लगी गो’ली

बिहार में एक बार फिर अंधाधुंध फा’यरिंग का मामला सामने आया है। पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह अपरा’धियों ने अंधाधुं’ध गो’लीबारी कर दी। फा’यरिंग में वार्ड सदस्य सहित चार लोग ज’ख्मी हो गए हैं। घा’यलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने एक अप’राधी को पि’स्टल सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में अंधाधुंध फायरिंग! वार्ड सदस्य  सहित चार को लगी गोली - Bihar Crime: Seven Km Indiscriminate firing in  Yogapatti of West Champaran, Four ...

योगापट्टी पुलिस गिरफ्तार अपरा’धी से पूछताछ कर रही है। घा’यलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं। राजा बाबू पटेल को गले मे गोली लगी है।

अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक अपराधी आया। उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। अपराधी ने उनको निशाना बना फायरिंग कर दी।  गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। जिससे अन्य लोगों को भी गोली लग गई।

ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी के भागने के बाद लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। तब वह सरेह में चला गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे चारों तरफ से घेर लिया। लेकिन डर के मारे उसके करीब कोई नहीं जा रहा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

इधर इस घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की आशंका पर ग्रामीण गन्ने के खेत को घेरे हुए हैं। ग्रामीण गन्ने के खेत में अपराधियों की खोजबीन कर रहे हैं। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि अपराधी द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली है। वे स्वयं घटनास्थल पर जा रहे है। योगापट्टी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *