केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंलगवार को जयप्रकाश नारायण की जन्म स्थली सिताब दियारा पहुंचे। इस दौरान अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला।
योगी आदित्यनाथ ने सीएम नीतीश और लालू परिवार का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग जयप्रकाश और लोहिया जी के नाम पर राजनीति को आगे बढ़ाते रहे हैं, उनके कारनामों को हम सब जानते हैं। जेपी राजनीति के अप’राधीकरण के धुर विरो’धी थे, लेकिन आज राजनीति का अपरा’धीकरण और भ्र’ष्टाचार बिहार के विकास को बाधित कर रहा है।
योगी ने कहा कि आज से कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति का अप’राधीकरण हुआ था। भ्र’ष्टाचार और राजनीति एक साथ मिल जाती है तो वह खाद का काम करता है। कहा कि बिहार के युवाओं का ब्रेट शार्प ब्रेन है, लेकिन भ्र’ष्टाचार ने बिहार की प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक दिया है।
यूपी के सीएम ने कहा कि बिहार के नौजवानों को जब भी अवसर मिला, देश और दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली के गांव के बाद वाली भूमि उत्तर प्रदेश की है। इस इलाके में बाढ़ की समस्या का समाधान पर काम किये जायेंगे।
Be First to Comment