Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय गो’लीकांड के बाद सीरियल शू’टआउट @ हाजीपुर, कहीं वही गिरो’ह तो नहीं?

बेगूसराय में सीरियल फाय’रिंग की वा’रदात का अभी तक पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बेखौफ अपरा’धियों ने शू’टआउट से द’हशत पैदा करने की कोशिश की। रविवार की रात हाजीपुर के मड़ई रोड पर बाइक सवार बद’माशों ने ताबड़तोड़ फाय’रिंग करके खलबली मचा दी।  हालांकि, इस वा’रदात में किसी की मौ’त की खबर अभी तक नहीं मिली है। फाय’रिंग करते हुए बाइक सवार बद’माश राजेंद्र चौक की तरफ भाग निकले। वैशाली पुलिस इस घ’टना की जांच में जुट गई है।

After Begisarai Serial Firing Biker Gang Shootout in Hajipur of Vaishali  District Bihar Khokha recovered Police searching CCTV footage - Bihar  Crime: बेगूसराय के बाद सीरियल शूटआउट @ हाजीपुर, कहीं वही गिरोह

हाजीपुर से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दो ब’दमाश पासवान चौक की शहर में दाखिल हुए और चलती बाइक से फाय’रिंग शुरू कर दी। उनकी बाइक भागती रही और गो’ली चलाते हुए अपरा’धियों ने आधे किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया।  गो’ली की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई।  सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने गोली चलने और अपराधियों के भागने की सूचना में चेज किया।  लेकिन, अभी तक कोई कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने कई खाली खोखे भी बरामद किए हैं।

इस मामले में हाजीपुर नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों ने हवाई फायरिंग की है।  इसमें किसी व्यक्ति को टारगेट नहीं किया गया है।  इलाके में सरकारी और निजी तौर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है।  इससे अपराधियों की पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते चलें कि पिछले दिनों 13 सितंबर की रात को बेगूसराय में बाइक सवार अपरा’धियों ने बछवारा से चकिया तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तक सीरियल  फाय’रिंग की।  इस दौरान अप’राधी आने जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाते रहे। बेगूसराय की वा’रदात में 10 लोग लोग गो’ली लगने से ज’ख्मी हो गए थे और चंदन कुमार नामक एक व्यक्ति की मौ’त भी हो गई थी।

बेगूसराय की घटना पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जमकर राजनीति हुई।  विपक्ष ने जहां इसे सरकार की विफलता करार दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर जातिगत कार्ड खेला। इस कांड में अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।  लेकिन।  सीसीटीवी में चिन्हित दो बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *