गयाधाम के विष्णुपद मंदिर में पिंडदानियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई डिवाइडर ट्रॉली लगाए गए हैं। सुरक्षा और सुविधा के लिए लगाए गए ये डिवाइडर बुधवार को चर्चा मे रहा। चर्चा में बने रहने का कारण है डिवाइजर पर लिखा स्लोगन।
किसी डिवाइडर ट्रॉली पर श’राब पीकर गाड़ी नहीं चलाए, तो किसी पर आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट रखे सदा जैसे स्लोगन लिखे हैं। इसके साथ ही गया के विष्णुपद में लगे ठहरिए औरंगाबाद पुलिस आपकी सेवा में तत्पर जैसे स्लोगन भी चर्चा का विषय बने रहे।
ये ट्रॉफी स्थानीय गयापाल के साथ ही पिंडदानियों के बीच चर्चा के केंद्र बने रहे। सोशल मीडिया पर भी इन ट्रॉलियों का फोटो खूब वायरल हुआ। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि इस तरह के डिवाइडर ट्रॉली जो स्लोगन लिखे हैं उसपर कागज चिपका दिए गए हैं।

Be First to Comment