Press "Enter" to skip to content

बांका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए 4 त’स्कर, 634 लीटर श’राब की खेप बरा’मद

बांका में श’राब त’स्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसके बाद भी श’राब त’स्करी जारी है।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए तस्कर, 634 लीटर शराब की खेप बरामद |  Smugglers caught during vehicle checking campaign, 634 liters of liquor  consignment recovered - Dainik Bhaskar

रजौन थाना क्षेत्र में 634 लीटर शराब के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

उत्पाद विभाग की टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा के पास एक कार और रजौन पुलिस के सहयोग से पुनसिया चौक के पास एक बोलेरो से ले जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। इस दौरान बाराहाट थाना क्षेत्र से 404 बोतल कुल 125 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार शराब तस्कर दुमका जिले के भवनडीहा निवासी संतोष कुमार और जामा थाना के पिपरा गांव निवासी विक्की राउत है। जबकि रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया चौक के पास से बोलेरो के गुप्त खाने के अंदर रखें 230 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

मौके से दो शराब तस्कर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी रोशन कुमार और खगड़िया जिले के चंद्र नगर निवासी सुबोध कुमार है।

सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के दिलीप कुमार और विजय पांडे ने बताया कि महाराणा के पास एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगी जिसके बाद रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सूचना दी गई।

जिसकी सूचना पर पुनसिया चौक के समीप स्थानीय पुलिस की सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ा गया।जिसकी तलाशी लेने के दौरान 230 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *