Press "Enter" to skip to content

दिल्ली के युवकों से शरा’ब त’स्करी: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शरा’ब की खेप लेकर पहुंचे 3 युवक, रेल पुलिस ने दबो’चा

मुजफ्फरपुर में मा’फिया अब दिल्ली के युवकों से श’राब की खेप मंगवा रहे है। ताकि वे पुलिस के पकड़ में नही आ सके। इसको लेकर शरा’ब कारोबारी युवकों को प्रति खेप 5 हजार रुपये दे रहे है।

दिल्ली से मुजफ्फरपुर आई शराब की खेप जब्त; सीट, डिक्की और छत में बने तहखाने  में मिली बोतलें | Muzaffarpur News; Consignment of liquor from Delhi  seized; Bottles found in seat, trunk and roof of scorpio - Dainik Bhaskar

इसी बीच 11 सौ से अधिक की किमी की दूरी तय कर शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे दिल्ली के दो युवकों समेत 3 को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से शराब भी बरामद किया गया है।

पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। मामले में रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि आरोपियों में नई दिल्ली के समालका जिले के कापासेरा निवासी मो.इमरान व कृष्णा कुमार शामिल है।

जबकि तीसरा समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के सिंधिया निवासी निर्मल नारायण गिरी शामिल है। उन्होंने बताया कि शराब डिलीवरी करने दिल्ली के दो युवक पहुंचे थे। दोनों को जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर के समीप पार्किंग एरिया से गिरफ्तार किया गया।

दोनों पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। इन दोनों के पास से दो बैग में रखा 24 बोतल शराब बरामद किया गया। जबकि, निर्मल को प्लेटफार्म संख्या 1 से गिरफ्तार किया गया है।

इसके पास से 25 बोतल शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *