Press "Enter" to skip to content

छपरा में 11 की लोगों की मौ’त के बाद बवा’ल, ग्रामीणों का आरो’प- प्रशासन की लाप’रवाही से जा रही जाने

छपरा के मकेर में जहरी’ली श’राब पीन से 11 लोगों की मौ’त के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों का आ’क्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सोनहो चौक पर आ’गजनी कर सड़क के आवागमन को बाधित कर दिया।

सड़क पर आगजनी करते ग्रामीण।

साथ ही लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की। डीएसपी इंद्रजीत बैठा पर डंडा तान दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों की मौ’त हुई है।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण छपरा मुजफ्फरपुर NH-722 और सीवान-शीतलपुर SH-73 को जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन शरा’ब पीने से बीमार लोगों के इलाज में लापर’वाही बरत रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलजरत लोगों का देखभाल नहीं किया जा रहा है। इससे मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इलाज के लिए रखे गए लोगों से कैदी जैसा बर्ताव किया जा रहा है। छपरा सदर अस्पताल और पटना पीएमसीएच में इलाज के नाम पर सभी लोगों के साथ खानापूर्ति और घोर लापरवाही की जा रही है।

परिजनों का कहना है कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे उनकी मौत हो रही है। आक्रोशित लोगों ने दो मुख्य सड़क को जोड़ने वाले चौक पर आगजनी कर पूर्ण रूप से आवागमन बाधित कर दिया।

हंगामा और जाम को हटाने पहुंची पुलिस टीम से भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथापाई की। आक्रोशित महिलाएं मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के साथ धक्कामुक्की पर उतारू हो गई। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर महिलाएं शांत हुईं। सोनहो चौक पर रोड जाम होने से रोड के दोनों तरफ वाहनों का लंबी लाइन लग गई। आक्रोशित लोगों की मांग है कि जह’रीली शरा’ब में संलिप्त कारो’बारियों की जल्द गिर’फ्तारी हो।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *