Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में एनआईए की छा’पेमारी, पीएफआई के घरों को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) आ’तंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीम ने गुरुवार को बिहार के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। एनआईए की दो टीमें दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ला और सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव में भी पहुंचीं।

PFI टेरर केस: दरभंगा में एनआईए की छापेमारी, नूरुद्दीन जंगी, आकिब और मुस्तकीम के घरों को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा

एनआईए ने शंकरपुर में पीएफआई के सदस्य सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मुस्तकीम के घरों पर छापेमारी की। वहीं, उर्दू मोहल्ले में नुरुद्दीन जंगी के घर में सघन तलाशी ली।

शंकरपुर में एनआईए की सात सदस्यीय टीम सुबह छह बजे पहुंची। उर्दू मोहल्ले में सात सदस्यीय टीम ने सुबह सात से 09.30 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी थे।

शंकरपुर में पुलिस ने छापेमारी से पहले आकिब और मुस्तकीम के घरों को चारों तरफ से घेर लिया। गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने सनाउल्लाह के घर और उसके पिता की दवा की दुकान सहित पंचायत भवन के सामने स्थित एक दरवाजे की तलाशी ली। पीएफआई के ये दोनों सदस्य घर पर मौजूद नहीं हैं। अधिकारियों ने उनके परिजनों से पूछताछ की।

उधर, लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ले में एनआईए की सात सदस्यीय टीम ने पीएफआई के सदस्य नुरुद्दीन जंगी के घर में तलाशी ली। टीम ने एक-एक चीज का बारीकी से मुआयना किया और परिवार के सदस्यों से नुरुद्दीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान किसी को भी अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। नुरुद्दीन भी घर पर नहीं है। यहां से निकलते समय एनआईए के अधिकारियों से पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में दरभंगा जिले के पीएफआई के इन तीनों सदस्यों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *