Press "Enter" to skip to content

हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में खूब चल रहा बिहार की बेटी स्वाति शर्मा की आवाज का जादू

बन्नो तेरा स्वैगर फेम सिंगर स्वाति शर्मा एक बार फिर से अपने नये बॉलीवुड गाने को लेकर छा गयी हैं। यह गाना है वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इसमें स्वाति शर्मा ने गाना ‘तुम जो गये’ को आवाज दी है, जिसमें स्वाति शर्मा की आवाज का जादू चल रह है।

magic of voice of bihar daughter swati sharma is going on in hindi film Jug  Jug Jio - हिंदी फिल्म 'जुग जुग जियो' में खूब चल रहा बिहार की बेटी स्वाति  शर्मा

बिहार के मुजफ्फरपुर से आने वाली स्वाति शर्मा का यह एक और बेहतरीन गाना हो जो आपके दिलों को छू लेगा। इस गाने का लिरिक्स गिन्नी दीवान ने बनाया है, जबकि म्यूजिक कम्पोजर पोज़ी (निरंजन धार) हैं।

इस गाने को वरुण धवन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है, जो बेहद रोमांटिक है। स्वाति शर्मा का यह गाना टी सीरिज से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

मालूम हो कि स्वाति शर्मा, कंगना रानौत स्टारर फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का सबसे लोकप्रिय गाना ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ से चर्चा में आई थी। उस गाने में भी स्वाति शर्मा की आवाज को खूब सराहा गया।

उसके बाद स्वाति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़ कर एक गाने गाती रहींख् लेकिन गाना ‘तुम जो गये’ कोविड महामारी के समय स्वाति ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म मिनाक्षी सुन्दरेश्वर में तित्तर बित्तर गाना गाया था, जिसे खूब सराहा गया।

यह फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हुआ था। उसके बाद स्वाति का यह पहला बॉलीवुड गाना है, जिसमें एक बार फिर से वे अपना छाप छोड़ने में सफल रहीं। स्वाति के गाने आने वाले दिनों और कई फिल्मों सुनाई देने वाले हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *