बिहार में कोरोना ने फिर एकबार दस्तक दे दी है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 162 नये मामले सामने आये हैं. पटना में कोरोना का संकट अधिक गहरा रहा है. वहीं भागलपुर में भी आए दिन अधिक संख्या में मरीज मिल रहे हैं. जबकि अन्य जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं. कोविड 19 से मौ’त का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पटना में एक और कोरोना मरीज की जा’न गयी है. इस बार 4 वर्षीय एक बच्चे की मौ’त संक्रमण से हो गयी.
सोमवार को पटना एम्स में कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौ’त हो गयी. मृ’तक की उम्र केवल चार वर्ष थी. मासूम मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और पटना एम्स में भर्ती था. डॉक्टर के अनुसार, बच्चा कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ फे’फड़े के संक्रमण से भी जू’झ रहा था. बच्चे का ह’र्ट भी कमजोर था और 23 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को बच्चे की मौ’त हो गयी।
बता दें कि कोरोना से मौ’त के मामले अब लगातार सामने आने लगे हैं. पटना में ही हाल के दिनों में एक मौ’त हुई है. 4 वर्षीय मासूम के पहले भी एक व्यक्ति की मौ’त पिछले दिनों हुई. वहीं पूर्व बिहार में भी मौत के मामले सामने आ चुके हैं.
भागलपुर में एक के बाद एक करके दो मरीजों की मौ’त से हड़कंप मचा है. पिछले कुछ दिनों पहले ये दो मौ’तें हुई. जिले के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में सन्हौला की एक 22 वर्षीय महिला की मौ’त हुई तो इससे भी पहले मुंगेर के बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मरीज की मौ’त कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
बता दें कि सोमवार के आंकड़े के हिसाब से बिहार में कोरोना के अभी 1169 सक्रिय मरीज हैं. जबकि इनमें 649 मरीज पटना में ही हैं. संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं पटना के बाद अब भागलपुर के हालात डरावने होते जा रहे हैं. सोमवार को 32 नये संक्रमित मिलने के बाद जिले में 105 सक्रिय मामले होने से हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर आकर तैयारी कर रही है.
Be First to Comment