Press "Enter" to skip to content

जरूरी हुआ मास्क लगाना, वरना भरो 500 जुर्मा’ना : दिल्ली के बाद इस राज्य में भी नियम लागू

कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में फेस मास्क अनिवार्य कर देने के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को फेस-मास्क नहीं पहनने वालों पर फिर से जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। कोरोना के बढ़ते मामलों और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने में लोगों को दी गई ढिलाई के बीच यह फैसला लिया गया है।

Mumbai Byculla Vegetable Market Put Board Of No Mask No Vegetable Amid  Rising Cases Of Corona Omicron ANN | Omicron के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई  की सब्जी विक्रेताओं ने लगाई No

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली और पंजाब सरकार ने भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि जनता से 500 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्णय कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने में लोगों के बीच दिखाई गई ढिलाई की पृष्ठभूमि में था। उन्होंने कहा – “हमने स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को उन लोगों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के नजर आएंगे।”

कोरोना इफेक्ट! गाजियाबाद में धारा 144 लागू, यूपी के इन 7 जिलों में  सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य

पिछले दिनों कोविड की दर में गिरावट के बाद, राज्य में कुछ दिनों से नए व सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले देखे गए।

Maharashtra TamilNadu Delhi Coronavirus 58 Pc Patients And 66 Pc Deaths ANN  | कोरोना का कहर: देश के सिर्फ तीन राज्यों में है 58% मरीज, 66 फीसदी मौतें  भी यहीं

राधाकृष्णन ने कहा कि इन दिनों लोगों को सार्वजनिक रूप से फेस-मास्क पहने नहीं देखा जा रहा था। उन्होंने कहा, “वे महानगरीय बस या सार्वजनिक स्थान पर यात्रा कर रहे होंगे, लेकिन उन्हें मास्क पहने नहीं देखा जा सकता है।”

 

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला प्रशासन को मास्क नहीं पहनने पर जनता से 500 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है और लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित कोविड रोकथाम दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। राधाकृष्णन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के परिसर का निरीक्षण कर रहे थे, जहां गुरुवार को कोरोनो वायरस के 12 नए मामले सामने आए थे।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *