Press "Enter" to skip to content

फिजिक्‍स की क्‍लास में चुपचाप प्रवेश कर छात्रों संग बैठे डीएम, नीतीश सर ने पूछा- हू आर यू?

बिहार के कटिहार जिले में एक दिलचस्‍प वाकया सामने आया है। जिले के कलेक्‍टर उदयन मिश्रा अचानक एक स्‍कूल के क्‍लासरूम में चुपचाप प्रवेश कर गए और सबसे आखिरी बेंच पर छात्रों संग बैठ गए। उस वक्‍त नीतीश नाम के शिक्षक भौतिकी की क्‍लास ले रहे थे। जब उनकी नजर क्‍लास में एक अंजान शख्‍स पर पड़ी तो उन्‍होंने पूछा हू आर यू?

फिजिक्‍स की क्‍लास में पिछले दरवाजे से घुस छात्रों संग बैठे DM साहब, नीतीश  सर ने पूछा- हू आर यू? - district magistrate dm silently enter physics  classroom sit on last bench

इस पर जब कलेक्‍टर साहब ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक के साथ क्‍लास में मौजूद छात्र भी आश्‍चर्यचकित रह गए।  हालांकि, कलेक्‍टर उदयन मिश्रा टीचर की पढ़ाने की शैली से काफी प्रसन्‍न हुए. उन्‍होंने छात्रों से गति के बारे में सवाल किया। छात्रों के सटीक जवाब सुनकर कटिहार के DM साहब बहुत खुश हुए. यह नजारा था कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय के स्‍मार्ट क्‍लास का।

दरअसल, मुख्‍य सचिव के निर्देश पर कटिहार के कलेक्‍टर उदयन मिश्रा समेत तमाम आलाधिकारी स्‍कूलों का औचक निरीक्षण करने निकले थे। डीएम साहब खुद कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय पहुंचे थे। वहां वह पिछले दरवाजे से चुपचाप क्‍लासरूम में प्रवेश कर गए और आखिरी बेंच पर जाकर छात्रों संग बैठ गए थे।

फिजिक्‍स की क्‍लास में पिछले दरवाजे से घुस छात्रों संग बैठे DM साहब, नीतीश  सर ने पूछा- हू आर यू? - JARA News

कलेक्‍टर ने बताया कि स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता और पठन-पाठन के तौर-तरीकों का पता लगाने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण लगातार किए जाएंगे। डीएम के अलावा अन्‍य अधिकारियों ने भी जिले के स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर साहब ने स्‍मार्ट क्‍लास में शिक्षक के पढ़ाने के तौर-तरीकों से बेहद खुश नजर आए। साथ ही स्‍कूल की व्यवस्था की भी तारीफ की। डीएम ने अपने साथ मौजूद अधिकारियों के साथ मिड डे मील खाया। जिले में चल रहे स्‍कूलों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जमीनी जायजा लेने के लिए ऐसा औचक निरीक्षण जरूरी है।

 

Share This Article
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *