Press "Enter" to skip to content

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में फ्रिज में पानी रखते हैं? तो जरूर पढ़े यह खबर

उफ्फ ये गर्मी। जी हां सूरज की तपि’श बढ़ रही है। तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। अप्रैल के शुरुआत में ही जून की गर्मी जैसा एहसास होने लगा है। गर्मी बढ़ते ही घर में और बाहर कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वॉटर की खपत भी बढ़ जाती है। कोल्ड ड्रिंक पीने के अपने प्रभाव है। लेकिन उससे भी ज्यादा आपके लिए ये जानना जरुरी है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसी बोतल का इस्तेमाल आपने फ्रीज में पानी ठंडा करने के लिए किया तो क्या क्या खामि’याजा आपको और आपके परिवार को भुगत’ना पड़ सकता है।

अगर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखते हैं तो हो जाइए सावधान

गर्मी बढ़ते ही ज्यादा से ज्यादा पानी फ्रीज में ठंडा हो सके, इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लोग पानी भर कर फ्रीज में रख लेते हैं। बस यहीं जुगाड़तंत्र सेहत के तंत्र को बिगा’ड़ सकता है। जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को कुछ नहीं पता होता। सालों से लोग इस गलती को दोहरा रहे हैं।

प्लास्टिक बोतल का लंबे समय तक इस्तेमाल करना आपने लिए काफी नुक’सानदायक हो सकता है। प्लास्टिक की बोतल में पानी भर कर पीने वालों की तादात बहुत ज्यादा है। प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से इसमें fluoride और arsenic जैसे कई तत्व पैदा हो जाते हैं। ये तत्व धीरे धीरे अपना असर दिखाते हैं और शरीर को नुक’सान पहुंचाते हैं।

जो लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी भर कर कार में रख लेते हैं उनके लिए ये आदत बेहद घातक है। इसे समझने के लिए प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डाल कर चेक कर सकते हैं। प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालने पर प्लास्टिक पिघलने लगता है। ठीक वैसे ही कार में रखी बोतल सूरज की रोशनी से गर्म हो जाती है जिससे डायॉक्सिन पैदा होते हैं। इससे ब्रे’स्ट कैं’सर की भी ख’तरा होता है।

बीपीए मतलब Biphenyl A. यह केमिकल शरीर को नुकसान पहुंचाता है। डायबिटीज, मोटापा, फर्टिलिटी जैसी समस्याएं आ सकती है। कई रिसर्च से ये बात सामने आई है कि प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी को पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *