बिहार की जेलों में बुधवार को हुई तला’शी के दौरान कई प्रतिबं’धित सामग्री मिली हैं। बेऊर, छपरा और सीतामढ़ी जेल में यह बरा’मदगी हुई है।
बेऊर जेल में जहां एक मोबाइल फोन मिला, वहीं सीतामढ़ी और छपरा जेल में मोबाइल के साथ गां’जा, चि’लम और चा’कू भी बरा’मद हुआ। प्रतिबं’धित सामान की बराम’दगी के लिए दो’षी बंदि’यों के साथ ही जेलकर्मियों पर भी कार्र’वाई की जा रही है।केंद्रीय काराओं के साथ मंडल और उपकारा की तला’शी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में की गई। पटना के बेऊर आदर्श केंद्रीय का’रागार में तला’शी के दौरान एक मोबाइल फोन मिला। वहीं, सीतामढ़ी जेल में 2 मोबाइल के अलावा डाटा केबल, चार्जर, सिमकार्ड, सिगरेट, 20 ग्राम गां’जा, 3 चि’लम, खै’नी, 24 चुनौटी, पेच’कस, 12 चा’कू, नेलकटर, 4 लाइ’टर और 1 पेन ड्राइव ब’रामद हुआ। छपरा मंडल कारा में मोबाइल फोन के अलावा, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कैंची, चा’कू, खैनी और नेलकटर जैसे प्रतिबंधित सामान मिले।कारा प्रशासन के मुताबिक जेलों में प्रतिबंधित सामाग्री के प्रवेश के लिए दो’षी कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरु’द्ध स’ख्त कार्र’वाई की जाएगी। कारा प्रशासन के मुताबिक तला’शी अभियान का मक’सद जेल के भीतर प्रतिबंधित सामान की तला’श करना और कारा सुरक्षा की समीक्षा करना था। समय-समय पर ऐसे अभियान राज्य के जेलों में चलाए जाते हैं।
Be First to Comment