बिहार : श’राब मामले में छा’पेमारी करने गयी पुलिस पर ह’मला कर एक आ’रोपित महिला को ग्रामीणों ने छु’ड़ा लिया। घ’टना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में बुधवार की शाम की बताई जा रही हैं। बाद में अतिरिक्त पुलिसबल की मदद से गांव में छा’पेमारी कर पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिर’फ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल एसएचओ लालबिहारी पासवान के नेतृत्व में पुलिस शरा’ब मामले में आरो’पित पनसल्ला गांव के मुन्ना चौधरी के घर शाम में सत्यापन के लिए गयी थी। तला’शी के दौरान पुलिस ने घर से करीब 10 लीटर श’राब बरा’मद की।
पुलिस ने मौके पर रही मुन्ना चौधरी की पत्नी को गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस महिला को श’राब के साथ गि’रफ्तार कर लेकर पुलिस जीप से आ रही थी। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को घे’र लिया और हा’थपाई कर महिला को छु’ड़ा लिया।
एसएचओ के मुताबिक महिला पूर्व में भी शरा’ब मामले में जेल जा चुकी है। होली के दौरान चल रहे सत्यापन के दौरान पुलिस उसके घर गयी थी और श’राब के साथ उसे लेकर आ रही थी। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और महिला को छुड़ाकर ले भा’गे। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

कानून के रक्षक ही उ’ड़ा रहे कानून की ध’ज्जियां, महिला पुलिस के घर मिली 10 लीटर श’राब
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from LatestMore posts in Latest »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
- बिहार लोकसभा चुनाव 2024: चार सीटों पर 32.41% वोटिंग; नवादा में गति कम, जमुई में तेज
- लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में जीतनराम मांझी और चिराग की अग्निपरीक्षा!
- ठंड के साथ स्वाद का मजा: तिलकुट से सजा बाजार, गया और नवादा से बुलाए गए कारीगर
- सीएम नीतीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना का किया लोकार्पण, अब हर घर पहुंचेगा गंगा का शुद्ध जल
- नवादाः सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा सीटी स्कैन, मरीजों को मिलेगी राहत
More from PoliceMore posts in Police »
Be First to Comment