Press "Enter" to skip to content

खुशखबरी: हाजीपुर छपरा जाना हुआ और भी आसान, अटल पथ से जुड़ा जेपी सेतु

बिहार की राजधानी पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है। बिहार का पथ निर्माण विभाग लगातार पटना में सड़कों का जाल बिछा रहा है। इसी क्रम में पटना शहर वासियों के लिए खुशखबरी है। अब पटना से हाजीपुर और छपरा लोग कम से काम समय में ही पहुंच जाएंगे।

bihar news jp setu electricity remained out for 25 hours today the atal path  may be dark know what is the matter asj | Bihar News : जेपी सेतु की बिजली 25

मिली जानकारी के अनुसार, इस कड़ी में पटनावासी अटल पथ से अपने वाहन जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर और छपरा ले जा सकेंगे। पथ निर्माण विभाग ने अटल पथ से जेपी सेतु की कनेक्टिविटी कर दी है। इस सड़क के माध्यम से पटनावासी सीधे हाजीपुर और छपरा के लिए गंगा नदी पार कर सकेंगे।

No lights arranged on the JP bridge patna - VIDEO: जेपी सेतु पर अब तक नहीं  लगी लाइट, पुलिस की भी तैनाती नहीं

ख़बरों के मुताबिक, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा, बेली रोड, समेत एक दर्जन इलाकों से अब जेपी सेतु की सीधा कनेक्टिविटी हो गई है। अटल पथ से अब अशोक राजपथ पर 1 किलोमीटर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अटल पथ से अशोक राजपथ पार करके गाड़ियां पुराने एफसीआई गोदाम की तरफ से दीघा रोटरी होते हुए, जेपी दीघा सेतु पर चयन सीधे चढ़ जाएंगी।जानकारी के अनुसार, कनेक्टिविटी बनाने वाली कार्यकारी एजेंसी ने एफसीआई से ली गई जमीन को मोटरेबल कर गाड़ियों  को जाने की अनुमति दी है। अटल पथ के फेज-2 परियोजना में फिलहाल 52% ही काम हो सका है। ऊपर की ओर अशोक राजपथ पार करने के लिए फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। करीब 69 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 किलोमीटर लंबी यह परियोजना है। इसे पूरा करने का समय में मई महीना निर्धारित किया गया है।

construction of atal path phase 2 start in patna next month fci building  broken asj | अगले माह शुरू होगा पटना में अटल पथ फेज दो का निर्माण, टूटेगी  एफसीआइ की बिल्डिंग

बता दें, अटल पथ फेज वन पिछले साल चालू हुआ था। पटना स्थित आर ब्लॉक से दीघा घाट तक अटल पथ को पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उदघाटन करके चालू किया था। 15 जनवरी से अटल पथ पर पटनावासी अपनी गाड़ियों के साथ फर्राटे भर रहे हैं और अब जेपी सेतु से जुड़ जाने से हाजीपुर और छपरा जाना भी आसान हो गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from TravelMore posts in Travel »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *