भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित एसएसबी की 51वीं बटालियन के कैंप में शनिवार को दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान तस्करी और अपरा’धियों पर अंकुश लगाने पर उनके बीच सहमति बनी।
बैठक के दौरान भारत-नेपाल के सीमा पर शांति बनाए रखने, शराब तस्करी, मानव तस्’करी और नोटों की हेराफेरी को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों ने वार्ता की। सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव ने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि भारत नेपाल के सीमा पर लगातार तस्करी की बातें सामने आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन, इस पर रोकथाम करने के लिए भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मी तस्करों पर पैनी नजर रखें, ताकि पूरी तरह से तस्करी पर रोक लगायी जा सके। दोनों देश के अधिकारियों में तस्करी रोकने के साथ अपरा’धियों की धरपकड़ को लेकर सहमति बनी।
डीएम सुनील कुमार यादव ने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अप’राधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद नेपाल में चले जाते हैं। वहीं नेपाल में वारदातों को अंजाम देने वाले अप’राधी भाग कर भारत में आ जाते हैं। डीएम ने कहा कि दोनों देशों के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करें।
डीएम ने नेपाल के अधिकारियों से भारत के अधिकारियों के द्वारा सूचना देने के बाद नेपाल में घुसे अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने की बात कही। नेपाल के डीसी ने जिला अधिकारी को भरोसा दिलाया कि ऐसे किसी भी मामले में नेपाल के अधिकारी भारत के अधिकारियों का सहयोग करेंगे। मौके पर एसपी हर किशोर राय के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद मौके पर संवाददाताओं ने नेपाल के अधिकारियों से शराब तस्करी के मुद्दे पर सवाल किया, जहां उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नेपाल में शराब बनाने की अनुमति है। इस कारण यहां के लोग इसका धंधा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए नेपाल के संविधान में संशोधन करने की जरूरत होगी।
Be First to Comment