मुजफ्फरपुर : जिले में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो सके, इसके लिए एक बार फिर 16 नवंबर को महाभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगातार वैक्सीन दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं। इनमें से जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उनका स्वास्थ्य विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका से सर्वे कराया है।
इसकी रिपोर्ट के आधार पर अब हर पंचायत में 16 नवंबर को टीकाकराण महाभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दूसरी डोज से वंचित लोगों को विशेष रूप से टीका दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने कहा कि जिले में दो लाख से अधिक लोग कोरोना टीका की दूसरी डोज से वंचित हैं। उनको खोज-खोज कर वैक्सीन दी जाएगी।
जानकारी हो कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों की कुल आबादी 35,02,638 है। टीककरण अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग के कोविड पोर्टल पर 16 जनवरी से 11 नवंबर तक 22 लाख 84 हजार 907 को पहली डोज लेने वाले अपडेट हैं। इस हिसाब से जिले में अभी 12 लाख 17 हजार 731 लोगों ने पहली डोज नहीं ली है।
वहीं अब तक मात्र सात लाख 95 हजार 682 ने ही कोरोना की दूसरी डोज ली है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ ही गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। टीका लगवाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा।
Be First to Comment