मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया प्रखंड में जहरीली शराब पीने से एक और बीमार व्यक्ति की मौत की चर्चा मंगलवार को क्षेत्र में दबी जुबान से पूरे दिन चलती रही। हालांकि, इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब से बीमार एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। इसके बाद उसके शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उसका इलाज किसी निजी क्लिनिक में चल रहा था।
ग्रामीणों के अुनसार, अभी भी जहरीली शराब पीने से दो-तीन और लोग भी बीमार हैं, जिनका शहर के किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। एक ड्राइवर के भी बीमार होने की बात कही जा रही है। उसे भी कहीं भर्ती कराया गया है। लेकिन, पुलिस ऐसे किसी बात से इन्कार कर रही है।
ग्रामीणों की माने तो जहरीली शराब पीने के बाद से ही इन लोगों की स्थिति बिगड़ी। इसके बाद उन्हें शहर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस ने भी मामले की जांच करने की कोई जरूरत नहीं समझी। इस कारण यह मामला सामने नहीं आ सका है।
जानकारी हो कि जहरीली शराब से मौत के मामले में सरैया थाने में दो और जैतपुर ओपी में एक एफआईआर दर्ज करायी गई थी। मामले में कई संदिग्धों को पुलिस पकड़ भी चुकी है। अब देखते हैं कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है या कुछ और।
Be First to Comment