पटना : बिहार में संपन्न विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने कब्जा जमा लिया है। दोनों सीटों पर जदयू के उम्मीदवारों ने बाजी मार ली।
हालांकि, दोनों सीटों पर मतगणना के दौरान दोनों दलों के बीच भारी गहमागहमी रही। हर पल वोटों का गणित बनता-बिगड़ता रहा। कभी राजद तो कभी जदयू आगे रही। लेकिन, अंतत: जदयू ने दोनों सीटों पर बाजी मार ली। वैसे ये दोनों सीटों पहले से भी जदयू के खाते में ही थीं। जदयू ने इन पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
कुशेश्वरस्थान सीट जदयू के अमन भूषण हजारी ने 12698 मतों से जीत हासिल की। वहीं तारापुर सीट पर भी जदयू ने जीत दर्ज कर ली है। तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हरा दिया।
इस प्रकार कह सकते हैं कि विधानसभा उपचुनाव में सीएम नीतीश कुमार का तीर सही निशाने पर लगा है। उन्हें दोनों सीटों पर कामयाबी हासिल हुई है। वहीं, लालू प्रसाद की चुनाव के बीच ही एंट्री करायी गयी, लेकिन राजद का यह वार भी बेकार चला गया।
इन सबके बीच अब राजद में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो चुके हैं। राजद सुप्रीमो तेजप्रताप यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही चुनाव में हार के लिए जिम्मेदार बता दिया है। इधर, दोनों सीटों पर महागठबंधन से अलग आकर ताल ठोकने वाली कांग्रेस का बुरा हाल हो गया है।
Be First to Comment