छपरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का काला कारोबार फल फूल रहा है। शराब पकड़ी जाती है तो इसके धंधेबाज़ में पुलिस की गिरफ्त में आते हैं। पकड़ी गई शराब की मात्रा जब ज्यादा होती है तो उसे नष्ट भी किया जाता है।
परसा पुलिस थाना द्वारा पकड़ी गई लगभग साल हज़ार लीटर देसी और विदेशी शराब का विनिष्टिकरण उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में परसा थाना पुलिस ने किया है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी कुश सिंह ने बताया कि विभिन्न कांडो में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको से जब्त 1919 लीटर अंग्रेजी शराब और 4914 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया है।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कुश सिंह, सोनपुर अंचल पुलिस इस्पेक्टर राधेश्याम सिंह, परसा सीओ अखलेश चौधरी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की मौजूदगी में जब्त शराब का विनिष्टिकरण किया गया। इसका बाजार मूल्य लगभग लाखों रुपये बताया जा रहा है।
Be First to Comment