पटना : हाथों हथकड़ी और पांच पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार को एक प्रत्याशी वार्ड सदस्य पर के लिए नामांकन करने फतुहा के प्रखंड कार्यालय पहुंचा। ऐसे उमीदवार को देख एक बार तो लोग चौंक गये। जानने की कोशिश करने लगे कि किस जुर्म में हाथों में हथकड़ी लगी है।
दरअसल, पुलिस कस्टडी में आया युवक फतुहां प्रखंड की कोल्हर पंचायत के वार्ड 9 का निवर्तमान वार्ड सदस्य रविन्द्र कुमार है। वह दो महीने पहले फायरिंग के मामले में फुलवारी जेल में बंद है।
वह कोल्हर पंचायत के वार्ड संख्या-9 के जानकी टोला से वार्ड सदस्य पद के लिए जेल से पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने फतुहां प्रखंड कार्यालय पहुंचा। नामांकन के बाद उसे वापस फुलवारी जेल भेज दिया गया।
रविन्द्र कुमार के जेल से नामांकन स्थल पहुंचने पर उसके समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची। कैदी रविन्द्र कुमार का कहना है कि कोल्हार की जनता उन्हें फिर से वार्ड सदस्य के रूप के देखना चाहती है।
इसलिए इस बार भी वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन किया है। उसका यह भी कहना है कि विरोधियों की साजिस का शिकार होने के कारण उसे जेल जाना पड़ा है।
Be First to Comment