पटना : सूबे के तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार पुलिस को जदयू का कार्यकर्ता बता दिया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय बलों की मौजूदगी में ही मतदान कराने की मांग की है।
जानकारी हो कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 सितंबर को मतदान होना है। दो नवंबर को इसका परिणाम भी आ जाएगा। गुरुवार को इसके लिए चुनाव प्रचार भी थम गया। इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़े आरोप लगाये हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार और उनके अधिकारी पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी प्रशासन की तरह नहीं बल्कि जेडीयू के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक एक महीने पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है।
राजद ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. इसका जवाब 26 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने दिया इसमें आयोग ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप आरजेडी ने लगाया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी है। तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है।
Be First to Comment