बगहा एक प्रखंड में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने सभी पंचायतों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा बल और थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
बगहा नगर के सीमावर्ती पंचायत क्षेत्रों में एएसपी अभियान देवेश मिश्रा और थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च के दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से बात की।
उन्होंने सभी से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। बगहा के एसपी ने कहा कि मतदाता बिना लोभ और लालच के मतदान करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं। उन्होंने मतदाताओं से असामाजिक तत्वों के दबाव में नहीं आने की भी अपील की।
एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान को लेकर प्रखंड की सभी पंचायतों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। मतदाताओं को बिना डर व भय के वोट देने की अपील की गई है।
बता दें कि चौथे चरण में 20 अक्टूबर को चुनाव होना है। इस प्रखंड में कुल 24 पंचायतों के लिए चुनाव होना है। शांतिपूर्वक चुनाव हो सके, इसके लिए हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
एसपी ने बताया कि चुनाव के एक दिन पहले ही सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। वहनों की चेकिंग भी की जाएगी। सभी पंचायतों के एंट्री प्वाइंट को चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रखंड में कोई भी नक्सल प्रभावित बूथ नहीं है। लेकिन कुछ बूथ संवेदनशील हैं, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। हर हाल में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव कराया जाएगा।
Be First to Comment