बेतिया : पहले कोरोना, फिर बाढ़ और अब डायरिया के प्रकोप से नौतन के भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के दलित समुदाय लोग काफी परेशान हैं। पिछले पंद्रह दिनों में दर्जनभर से अधिक लोग डायरिया से ग्रस्त हो चुके हैं।
इस बीमारी के कारण बीते गुरुवार को एक मासूम की जान चली गई। ग्रामीणों कहना है कि पिछले पंद्रह दिनों में दर्जनभर लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इलाज के बाद अभी ठीक हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते गुरुवार को पांच वर्षीय संतोष की जान इस बीमारी के कारण चली गई। वहीं विदान्ती देवी और ललन मांझी का इलाज मंगलपुर के प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन संतोष की मौत हुई थी, उसी दिन पीएचसी नौतन से मेडिकल टीम गांव में आयी थी। कुछ दवाइयां और पानी में डालकर पीने वाला पाउडर देकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कहकर चली गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद से हमलोगों का हाल जानने के लिए अब तक कोई नहीं आया है। हम सभी दलित समुदाय के लोग इस बीमारी से काफी परेशान है।
Be First to Comment