दरभंगा के राज परिसर में स्थापित प्रसिद्ध कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार झा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार, मंदिर के अंदर घुस कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार पुजारी पर कर दी। इनमें से चार गोलियां प्रधान पुजारी को लगी, जबकि एक गोली वहा उपस्थित भक्त चिरंजीवी झा को लगी। उसे गंभीर हाल में इलाज़ के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद मौके पर हडकंम्प मच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और चार हथियारबंद अपराधियों में से तीन को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई भी की। इस दौरान भीड़ की पिटाई से एक अपराधी की मौत हो गई। दो अपराधियों को इलाज़ के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है, जहां उनकी भी हालत गंभीर है ।
जानकारी के अनुसार सभी अपराधी कार में सवार होकर पहुचे थे। घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर सन्नाटे वाली जगह पर उन्होंने अपनी कार रोक दी। इसके बाद हाथ में पिस्टल लहराते मंदिर के अंदर घुस गये। इसके बाद उन्होंने पुजेरी की पहचान की और दनानादन करीब दर्जन भर गोली चला दी। स्थानीय लोगों ने गुस्से में अपराधियों की कार को भी चकनाचूर कर दिया ।
मृतक अपराधी की पहचान पुलकित राज सिंह के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि वह दरभंगा के दिल्ली मोड़ का रहने वाला है। पकड़े गए दो अपराधियों की पहचान अभिषेक राज और अभिजीत मिश्रा के रूप में की गयी है। ये दोनों भी दरभंगा जिले के अलग अलग मुहल्ले के रहनेवाले हैं। चौथे फरार अपराधी की पहचान आशु ठाकुर के रूप में कई गई है, जो मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है ।
घटना के बाद मंदिर परिसर में खून ही खून नजर आ रहा था। मृतक पूजारी के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुच जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ मंटू झां के भतीजा से दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। इसको लेकर विवाद चल रहा था।
Be First to Comment