जेपी की जयंती पर राजधानी पटना में हुए राजकीय समारोह में लोकनायक जयप्रकाश को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नेताओं ने उनके किये गये कार्यों को याद भी किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित बिहार के कई दिग्गज राजनेता मौजूद रहे। उन्होंने जेपी की प्रतिम पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कदमकुआं स्थित जेपी के आवास भी गए। इस दौरान उन्होंने उन पुराने दिनों को याद किया, जब वह जेपी के साथ संपूर्ण क्रांति के आंदोलन में शामिल हुए थे।
Be First to Comment