मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड में शुक्रवार को हुई पंचायत चुनाव के दौरान कारमेघ पश्चिमी पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में बोगस मतदान करने के आरोप में मालिन बेलहा गांव में मतदान केंद्र संख्या 46 ,47,और 48 पर ग्रामीणों जमकर बाबाल काटा।
इस दौरान ग्रामीणों ने लालमानियां ओपी के थानाध्यक्ष गुलाम सरवर और पुलिस बल को बंधक भी बना लिया। जानकारी के अनुसार, थानाध्क्ष की पिटाई भी की गयी।
इस दौरान पुलिस टीम को छुड़ाने आ रहे लौकाहा थाने के पुलिस जवानों को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। घटना की की सूचना पर पहुंचे फुलपरास के एसडीओ अभिषेक कुमार और डीएसपी प्राभात कुमार शर्मा सहित आलाधिकारी पहुंचे।
इसके बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष गुलाम सरवर को निलंबित करने और दोबारा मतदान कराने की मांग रखी। अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिसकर्मियों को मुक्त किया।
इस मामले की अब पुलिस के आलाधिकारी जांच करेंगे। सूत्रों की माने तो लालमानियां के थानाध्यक्ष हटाए भी जा सकते हैं।
Be First to Comment