वैशाली। सब्जी के खेती के लिये बिहार में मशहूर वैशाली जिले के किसान को भारी वर्षा ने काफी नुकसान पहुचाया है। इससे किसानों की कमर टूट चुकी है।
यहां पर सैकड़ों एकड़ में लगायी गयी सब्जी की फसल बर्बाद हो चुकी है। जो बचा है, वह भी ठीक से उपज नहीं दे रहा। इस कारण किसानों के लिए लागत भी निकालना मुश्किल होता जा रहा है।
जानकारी हो कि यहां के किसान अर्ली सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। लेकिन, इस बार भारी बारिश के बाद जो सब्जी की फसल बची है, उन किसानों का कहना है कि वर्षा से सब्जी के उत्पादन में काफी कमी आई है।
अर्ली परवल की खेती करने वाले युवा किसान ने बताया बारिश से काफी नुकसान हुआ है। मगर जो फसल बची है, उसमें फसन काफी कम हो रहा है।
Be First to Comment