वैशाली : गोरौल हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के महमदपुर दरिया गांव के निकट अहले सुबह सड़क पार कर रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौ’त बाइक की ठोकर लगने से हो गयी। इस दौरान उनका भतीजा 12 वर्षीय जितेंद्र भी जख्मी हो गया।
मृ’तक की पहचान महमदपुर दरिया गांव निवासी स्व. बासदेव राय के पुत्र टुनटुन राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि टुनटुन राय अपने घर से बथान जाने के लिये एनएच 22 पार कर रहे थे।
इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। इसके बाद बाइक सवार भाग निकला। घायल दोनों चाचा-भतीजा को स्थानीय लोग इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले गये, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया।
यहां से सदर अस्पताल जाने के दौरान भगवानपुर के निकट उनकी मौत हो गयी। घायल बच्चे का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी। इसके बाद आक्रोशित लोग घंटों मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गोरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल और बीडीओ समेत कटरमाला की मुखिया जानकी देवी के पुत्र संजय कुमार पहुंचे। सभी के समझाने-बुझाने पर लोगों ने जाम हटाया।
Be First to Comment