सीतामढ़ी : ज़िले के एसआईटी कॉलेज में पंचायत चुनाव की मतगणना का काम शुरू हो चुका है। चोरौत और नानपुर प्रखंडों के सभी पदों के उम्मीदवार मतगणना केंद्र पर अपनी पंचायत की मतगणना का इंतजार कर रहे हैं।
अब तक कई पदों के लिए जीत-हार के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। कॉलेज के बाहर सुरक्षा के मुकम्मल इंतज़ाम किये गए हैं। बाहर से आने वालों की चेकिंग मेटल डिटेक्टर से की जा रही है।
कोई भी उम्मीदवार मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकते इसके लिए भी निगरानी रखी जा रही है। नानपुर एवं चोरौत प्रखंडों के लिए मतगणना के अलग अलग इंतज़ाम किये गए हैं।
खास बात तो यह है कि मतगणना दो दिनों तक चलेगी। आज सिर्फ ई वी एम की गिनती होगी जबकि मतपत्रों की गिनती कल होगी।
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतगणना कराए जाने के लिये प्रशाशन पूरी तरह से ततपर है। मतगणना केंद्र के पास सुरक्षा की पूरी तैयारी की गयी है। हर आने और जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
Be First to Comment